चिरायु में तैयार होंगे 600 आइसाेलेशन बेड; सागर, रीवा में भी होगी काेराेना की जांच, प्राइवेट लैब भी शामिल, 600 टेस्टिंग किट आईं

कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने फैसला लिया है कि अब रीवा और सागर मेडिकल काॅलेज में भी कोराेना की जांच होगी। साथ ही पांच प्राइवेट लैब में भी जांच की व्यवस्था रहेगी। अब तक भोपाल में एम्स और जीएमसी में जांच होती है। इसके अलावा इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में जांच की व्यवस्था है। स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट मेडिकल काॅलेजाें में इलाज की व्यवस्थाएं जुटाना शुरू कर दी हैं। चिरायु मेडिकल काॅलेज के डायरेक्टर अजय गाेयनका ने खुद आगे आकर चिरायु मेडिकल काॅलेज में काेराेना वायरस के मरीजाें के लिए आइसाेलेशन वार्ड तैयार करने की बात कही है। यहां 600 से ज्यादा अाइसाेलेशन बैड तैयार किए जा रहे हैं।


 ऑर्डर... 200 वेंटिलेटर मंगाए, अप्रैल से शुरू हो जाएगी डिलीवरी


सरकार 200 वेंटिलेटर का ऑर्डर दिया है। अप्रैल के दूसरे सप्ताह से इनकी सप्लाई शुरू हो जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक अब तक 600 टेस्टिंग किट आ चुकी हैं। 3 दिन में 1000 और आएंगी। अब तक एक लाख मास्क बनकर आ चुके हैं। रोज सप्लाई की मॉनीटिरंग हो रही है। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को ये मास्क दे रहे हैं। इसी तरह हेंड ग्ल्व्स की सप्लाई भी बढ़ाई गई है। 


Popular posts
तब्लीगी जमात के मौलाना साद का ऑडियो वायरल: कहा था- मुसलमानों को मुसलमानों से अलग करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग प्रोग्राम बनाया गया
हम 7 हजार साल पहले भी प्रगतिशील थे, यह चौंकाने वाला है; कैकेयी सबसे बदनसीब कैरेक्टर, एक पल की भ्रमित सोच से सब तबाह कर लिया
दिल्ली में इतिहास का सबसे ठंडा मार्च; 6 बार आया पश्चिमी विक्षोभ, इससे कई प्रदेशों में हुई बारिश-बर्फबारी, पारा गिरा
संक्रमण के 512 केस और 9 मौतें; महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 101 मामले, पूर्वाेत्तर का पहला केस मणिपुर में सामने आया